Menu
blogid : 10106 postid : 3

EK PATRKAR KA APPRAISAL

Laptop wala Soofi
Laptop wala Soofi
  • 25 Posts
  • 479 Comments

शिर्षक:एक पत्रकार का अप्रेजल

 

उस दिन एक पत्रकार

अपने बौस से कह रहा था-

’सर आप मुझे प्रमोशन

कब दे रहे हैं ?

आपके कहे मुताबिक मैं

बहुत चटख-मटख ,

बडा हीं सनसनीखेज़ खबर लेके आया ….

खबर वही एक गरीब के आत्मदाह की …

वही गरीब जिससे

जब अज़ार की मार न सही गयी,

हक-तलफ़ी की कटार न सही गयी

तो उसने मरने की ठानी थी

और तब उस बेचारे को,

जिसके पास अपने घर के

ठण्डे चुल्हे को जलाने के लिए

हमस तक न था ,

मैंने उसे हमस भी दिया

और दिया-सलाई भी;

सर उस दिन वह खबर न बनती

क्युंकि मौत के डर से वह गरीब

ठिठका था पल भर के लिए,

तब मैंने हीं उसकी

हौसला-आफ़ज़ाई करते हुए कहा था-

थोडा जलोगे,थोडा दर्द होगा

पर यह दर्द ,यह जलन

तुम्हें गरीबी की असीम पीडा से

उबार देगा’

और तब उसने मेरी हीं बात पे

खुद को आग के लपटों के

हवाले किया था 

और तब मैंने बडे तफ़्सील से

उसके व्यथा की कथा को

अपने कैमरे में कैद किया था ;

सर उस दिन मैं

प्रतिद्वन्दी चैनलों के पत्रकारों से भी

खूब लडा था ..

कहा था-

’चूंकि उस गरीब के जज़्बातों को

बेखुदी के हद तक मैंने छेडा है ,

इसलिए उसके मरने के मंज़र को

सबसे करीब से कैमराबद्ध करने का

अधिकार मेरा है ’

सर मेरा बिजनेस सेंस देखिये ,

मैंने उस फ़ूटेज की कौपीराईट भी

करा ली है

ताकि कोई दूसरा चैनल

हमसे खरीदकर हीं

उस खबर को दिखा पाए

तो बताइये सर

मेरी इस उपलब्धी के लिये

आप मुझे प्रमोशन कब दे रहे हैं ?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply