Menu
blogid : 10106 postid : 6

हाय वो अन्दाज़ पुराना मुहब्बत वाला

Laptop wala Soofi
Laptop wala Soofi
  • 25 Posts
  • 479 Comments

 

हाय वो अन्दाज़ पुराना

मुहब्बत वाला;

एक सिरफ़िरा लडका,

एक नरगिसी बाला;

 

वो नशेबोफ़राज़ उंगलियों से

पल्लु पकड के,

वो हया का सुर्ख रंग

गालों में भर के,

वो किताबों का पुलिन्दा

सीने से लगा के,

वो गुज़र जाना उनका

हौले से मुस्कुरा के;

 

उसकी इस खुशपोश अदा पे

हाय दिल का चाक हो जाना

उसकी हर एक मुस्कुराहट से,

रगों में बिजली का भर जाना

 

हाय वो अन्दाज़ पुराना

मुहब्बत वाला;

एक सिरफ़िरा लडका,

एक नरगिसी बाला;

 

वो उसकी सांदली खुशबू का

पीछा करना,

वो उसके हर नक्शे-कदप पे

पांव रखना

और हो न जाये कहिं

रुसवाई उसकी,

एहतियातन उससे वो

फ़ासला बरतना

 

वो अपने स्कूल को

बंक करके,

उसके स्कूल की

चौकेदारी करना;

और अपने मुन्तज़िर

आंखों से,

उसके लौटने की

तलबदारी करना

 

हाय वो अन्दाज़ पुराना

मुहब्बत वाला;

एक सिरफ़िरा लडका,

एक नरगिसी बाला;

 

वो दोस्तों का हौसला भर

हमें झाड पे चढा देना,

वो इश्क की गाडी को

टाप गीअर में बढा देना

 

फ़िर रात भर लिखना नामा

उसके नाम का,

उस चिट्ठी में फ़िर इश्किया

अशरार भर देना

कई दफ़ा पढ जाना फ़िर

उस चिट्ठी को

और आखीर में उसपे

ईत्र छिडक देना

 

फ़िर पडोस के बच्चे को

नामावर बना,

उसतक चिट्ठी का भिजवाना

हाय उसके जबाब की

मुरादें लिए

रात करवटों में बिताना

 

हाय वो अन्दाज़ पुराना

मुहब्बत वाला;

एक सिरफ़िरा लडका,

एक नरगिसी बाला;

 

और उस दिन सर्दी की शाम की

तन्हा सडक से

जब वो मेरे सिम्त आ रही थी,

ऐसा लग रहा था मानो

महरूनी ओढनी ओढे

सिमटी सी चांदनी लजा रही थी

 

कांपते हाथों से उसने

मुझे एक चिट्ठी दी थी,

उसकी वो पहली छूअन मैंने

अपने रुह में भर ली थी;

उसके लम्स की खुशबू को

मैंने कई बार महका था,

उस चिट्ठी को पढ-पढ के

मैं कई बार बहका था;

 

हाय वो अन्दाज़ पुराना

मुहब्बत वाला;

एक सिरफ़िरा लडका,

एक नरगिसी बाला;

 

वो उसके मां-बाबू की रोका-टोकी

वो मुण्डेर पे उसके ताका झांकी

वो गलियां,कूचे,भीड-भडक्का

वो चुपके-चुपके नैन मटक्का

 

वो पतझड के मौसम में,

उसका नानी के गांव को जाना

वो घर के उदास कोने में

हमारा ज़ारो-कतार होके रोना

 

हाय वो अन्दाज़ पुराना

मुहब्बत वाला;

एक सिरफ़िरा लडका,

एक नरगिसी बाला;

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply